दिल्ली : 8मार्च 2024 सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में ₹100 की छूट देने का निर्णय किया है ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ये जानकारी अपने X अकाउंट से शेयर की है ।
सब्सिडी वाले 14 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 903 रुपये थी जो अब 803 हो गयी
कोलकाता में 929 रुपये थे अब 829
मुंबई में 902.50 रुपये की जगह अब 802.50
चेन्नई में 918.50 रुपये की जगह 818.50 रुपये
बताते चले कि लगभग एक साल पहले मार्च 2023 को एलपीजी के रेट दिल्ली में 1103 रुपये प्रति सिलेंडर था, जो अगस्त 2023 में 200 सस्ता किया गया।
अब 100 रुपये और राहत मिलने से आम जनता को आराम मिलेगा , वही उज्ज्वला योजना के तहत पहले की 300 रुपये सस्ता सिलेंडर मिलता था जो अब इस साल 2024-25 में भी छूट मिलती रहेगी ।
कोरोना काल के दौरान फर्जी कोविड -19 रिपोर्ट देने वाली लैब पर अब मुकदमा दर्ज :