पौड़ी : कांग्रेस की तरफ से पौड़ी लोकसभा सीट से मनीष खंडूरी को सशक्त उम्मीदवार माना जा रहा था ,लेकिन अचानक आज 8मार्च को मनीष खंडूरी द्वारा कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से ही इस्तीफा दे दिया गया । पौड़ी लोकसभा सीट आज दिन भर चर्चाओं का विषय रही ।
उत्तराखंड हलचल के सूत्रों के अनुसार मनीश खंडूरी के इस्तीफे के बाद पौड़ी लोक सभा सीट पर सबसे योग्य व्यक्ति माने जाने वाले गणेश गोदियाल को टिकट दिया रहा है ।
गणेश गोदियाल जनता से जुड़े और साफ छवि के व्यक्ति मॉने जाते है अब देखना है कि कांग्रेस कब तक उनके नाम पर मुहर लगाती है ।
बिग ब्रेकिंग : मनीष खंडूरी ने दिया कॉंग्रेस के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा

Spread the love
error: Content is protected !!