विधानसभा देहरादून :
विधानसभा बजट का आज तीसरा दिन है जहाँ पहले दिन आंगनबाड़ी ,आशा कार्यकर्ता सड़को पर थी वहीं कोविड -19 में कार्य करने वाले कर्मचारियों ने आज विधानसभा घेराव का आव्हान किया है ।
बताते चले कि सभी कोविड-19 कर्मचारी काफी समय से एकता विहार धरना स्थल देहरादून में धरना प्रदर्शन कर रहे है, स्वास्थ्य मंत्री द्वारा पिछले माह से लगातार आश्वासन दिया जा रहा है कि कर्मचारियों का समायोजन स्वास्थ्य विभाग में किया जाएगा परन्तु कोरोना कर्मचारी ने 238 दिन धरना को हो गए है तथा 110 दिनों के पूर्व में आमरण अनशन किया गया था , कोविड कर्मचारियों का आरोप है कि सरकार फिर भी कर्मचारियों को भविष्य को लेकर कोई भी आदेश जारी नहीं कर रही ।
जिस को देख के कर्मचारी अपने भविष्य को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे। 24 तारीख को इन कर्मचारियों ने स्वास्थ्य मंत्री आवास कुच किया था तथा निजी सचिव द्वारा इनको आश्वासन दिया गया था कि 2 दिन के अंदर स्वास्थ्य मंत्री से मिलाया जाएगा,लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी स्वास्थ्य मंत्री इन कर्मचारियों से नहीं मिले ।
इसलिए ये क्षुब्ध हो कर आज विधानसभा घेराव का फैसला किया है ।