चकराता | बीते शुक्रवार को लोखंडी घूमने पहुंचे करीब 80 पर्यटक मंगलवार सुबह सकुशल अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गए। भारी बर्फबारी के कारण ये पर्यटक रास्ते में फंस गए थे।

 

होटल व्यवसायी लिखिलेश चौहान और रोहन राणा ने बताया कि कुछ पर्यटक 22 जनवरी को लोखंडी भ्रमण के लिए पहुंचे थे। शुक्रवार को अचानक हुई भारी बर्फबारी से त्यूणी–चकराता–मसूरी–मलेथा राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब तीन फीट तक बर्फ जम गई, जिससे कोटीकनासर से चकराता तक लगभग 30 किलोमीटर का मार्ग पूरी तरह बंद हो गया।

 

लगातार प्रयासों के बाद लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सोमवार शाम मार्ग को खोल दिया। इसके बाद मंगलवार सुबह सभी पर्यटक सुरक्षित रूप से अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सके।

 

पर्यटकों ने राहत की सांस ली और प्रशासन व विभाग की तत्परता के लिए आभार जताया।

Spread the love
error: Content is protected !!