उत्तरकाशी ; आज सुबह गंगोत्री हाइवे सोनगाड के पास एक यात्रियों से भरा वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया , दुर्घटना होते ही हाईवे पर हड़कंप मच गयी परन्तु गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित है ।
ये गाड़ी अहमदाबाद, गुजरात से चारधाम यात्रा पर आए थे ,जो कि वाहन HR55AR-7404 में गंगोत्री धाम की ओर जाते हुये सोनगाड़ के पास ब्रेक फेल होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया । चारधाम विशेष :रिकॉर्ड तोड़ती चारधाम यात्रा :13 मई तक कुल 26,05,500 पंजीकरण तो !तो जगह जगह तैनात है विभिन्न मोबाइल टीमें ।
इसपर उत्तरकाशी यातायात निरीक्षक राजेन्द्र नाथ के नेतृत्व में घायलों को 108 की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भटवाडी पहुंचाया गया। वाहन में चालक सहित 18 लोग सवार थे जो कि सभी सुरक्षित हैं, 08 लोगों को हल्की चोटें आयी हैं।

Spread the love
error: Content is protected !!