उत्तराखंड: उत्तराखंड के रामनगर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है ,जहां एक 13 वर्षीय नाबालिक किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया गया।किशोरी बाजार से वापस अपने घर लौट रही थी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

ये घटना शुक्रवार को घटित हुई । मामला रामनगर के विकासखंड स्थित एक ग्रामीण क्षेत्र का है जब किशोरी को तीन युवक जबरदस्ती उसे खेत में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया।

घर लौटते समय हुआ दुष्कर्म

किशोरी अपनी एक सहेली के साथ बाजार से वापस अपने घर लौट रही थी कि तभी बीच रास्ते में तीन युवकों ने किशोरी को पकड़कर उसे जबरन एक खेत में ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया।

घटना की पूरी जानकारी पीड़ित किशोरी ने अपने परिजनों को दी। जिसके बाद परिजनों ने तत्काल आरोपियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस में तहरीर दी और कर्रवाई की मांग करी।

तहरीर मिलने के बाद पुलिस टीम और एफएफएल टीम मौके पर पहुंच कर जांच शुरू करती है।साथ ही पुलिस द्वारा पीड़ित किशोरी के स्वास्थ्य परीक्षण की कार्रवाई की जा रही है।

इस पूरी घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और हड़कंप मचा हुआ है। वहीं तहरीर के बाद आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Spread the love
error: Content is protected !!