देहरादून। सर्दियों की शुरुआत के साथ ही राज्य में सब्जियों के दामों में तेजी देखने को मिल रही है। खासकर टमाटर और आलू के दामों में अचानक उछाल आ गया है। शादियों के सीजन और बढ़ती मांग के चलते बाजारों में सब्जियों के दाम बढ़ने लगे हैं।
दो दिन में 20 रुपये बढ़े टमाटर के दाम
इस महीने से शादी-विवाह का सीजन शुरू होने के बाद टमाटर की मांग में तेजी आई है। महज दो दिनों में टमाटर 30 रुपये किलो से बढ़कर 50 रुपये किलो पहुंच गया है। वहीं आलू के दाम 20 रुपये से बढ़कर 25 रुपये किलो हो गए हैं।
आलू की फसल में देरी बनी वजह
टमाटर की शादी के सीजन में बढ़ी मांग के कारण दामों में उछाल आया है। वहीं आलू के दाम बढ़ने की वजह इसकी फसल का देर से तैयार होना बताया जा रहा है जिसके कारण दामों में वृद्धि दर्ज की गई है।
अन्य सब्जियों के भी बढ़े भाव
टमाटर और आलू के अलावा अन्य सब्जियों के दाम भी जाने:
भिंडी: ₹60 किलो
करेला: ₹60 किलो
मटर: ₹120 किलो
