लक्ष्मी पूजन कब करें को ले कर दो धड़ों में बंटा उत्तराखंड ! सरकारी छुटी 31 को घोषित
दिनांक 29 अक्टूबर को जहाँ पुराने आदेश को बदल 1नवम्बर को यथार्थ कार्य दिवस घोषित किया गया था ।वही पुनः आज दिनांक 30 अक्टूबर को जारी नये आदेश के अनुसार 31 अक्टूबर , 1 नवम्बर दोनों दिन दिवाली अवकाश घोषित जार दिया गया ।
बताया है रहा है कि सचिवालय कर्मचारी संघ के भारी विरोध जे बाद नया फैसला आया है ।
लोग दिवाली 31 को मनाये या फिर 1 को परन्तु दो दिन का अवकाश मिलने से लोगों में खुशी की लहर है ।
