उत्तराखंड (मंगलौर / बद्रीनाथ सीट उपचुनाव):- 10जुलाई को सम्पन्न दोनों सीटो पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती आज हो रही है ।
मंगलौर विधानसभा सीट पर 69.74 फ़ीसदी और बद्रीनाथ सीट पर 51.43 फीसदी मतदान हुआ था ।
दोनों सीटो पर चुनाव में उठे प्रत्याशियों के साथ साथ उनके समर्थक भी सुबह से ही वोट गिनती पर नजर बनाये है । अभी तक दोनों सीटों पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अच्छी बढ़त बनाये है ।
मतगणना के अभी तक पांच राउंड पूरे हुए जिसमे
मंगलौर सीट पर पांचवे राउंड में
काजी निजामुद्दीन कांग्रेस 21150
मोंटी बीएसपी 13765
करतार सिंह भड़ाना बीजेपी 9486
कांग्रेस प्रत्याशी काजी पांचवें राउंड के बाद अपने निकटतम प्रतिद्वंदी से 7385 वोट आगे
बद्रीनाथ विधानसभा
पांचवे चरण के मतगणना के परिणाम ये है
राजेंद्र भंडारी – बीजेपी – 1066
लखपत बुटोला- कांग्रेस- 1582
हिम्मत सिंह-सै.स.पार्टी- 27
नवल खाली-निर्दलीय. – 36
नोटा – 80
कांग्रेस प्रत्याशी लखपत बुटोला को 8805 वोट मिले
वो 1677 वोट से आगे हैं, वहीं भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी को 7128 मत मिले हैं ।