रविवार 27 अक्टूबर 2024 को विशेष जनपद ऊधमसिंह नगर में प्रवर्तन अभियान के तहत उत्तराखण्ड आबकारी विभाग खटीमा, जिला आबकारी अधिकारी ऊधमसिंहनगर राजीव चौहान के निर्देश से सितारगंज शक्तिफॉर्म के बसगर गांव के पास नाले पर चल रहे अवैध शराब निर्माण के अड्डे पर दबिश दी गयी।
कार्यवाही के दौरान अवैध शराब निर्माण कर रही 02 भट्टियों को पूरी तरह से खत्म किया गया ।
मौके पर 40 लीटर कच्ची शराब बरामद की गयी एवं 2200 किलोग्राम लहन को भी नष्ट किया गया।
आबकारी टीम का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
आबकारी टीम में आबकारी निरीक्षक लालू राम, उप आबकारी निरीक्षक महेश सिंह राणा व जगदीश कुमार, प्रधान आबकारी सिपाही नितेश भारद्वाज, आबकारी सिपाही दीपक चन्द्र व पंकज जोशी आदि लोग मौजूद रहे।