Oplus_131072

देहरादून:
छात्र राजनीति का गढ़ माने जाने वाले डीएवी पीजी कालेज में छात्र संघ चुनाव हो और लड़ाई झगड़ा ,तोड़फोड़ ना हो ये संभव ही नहीं है ।
इस साल भी छात्र संघ चुनाव सर पर है जिसको ले कर 20 सितंबर 2024 को 2 छात्र गुटों आपस मे भिड़ गये ।
जमकर लातघुसे और पत्थर भी चले ।

इस हंगामे की सूचना पर जब पुलिस पहुंची और विवाद कर रहे युवकों को समझाने का प्रयास किया तो ,राजनीति की सनक में उग्र तथाकथित छात्र नेताओं ने पुलिस के साथ ही धक्का मुक्की कर पथराव किया ।

जब पानी सर से ऊपर हो गया तो पुलिस ने 22 नामजद तथा 20 से 25 अज्ञात लोगों के विरूद्ध राजकीय कार्य में बाधा डालने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0: 209/24 धारा 221; 191(2), 115(2), 121, 132 बीएनएस दर्ज करवा दी ।
और तुरंत कार्यवाही करते हुए 11 मुख्य उपद्रवियों को हिरासत में लिया ।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!