उधम सिंह नगर: पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में किच्छा में नशे के कारोबार पर बड़ी सफलता मिली है। टीम ने तीन किलो से अधिक अफीम के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपी बहेड़ी के रहने वाले हैं, जिनमें से एक कुख्यात गैंगस्टर सलीम बताया जा रहा है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

ऐसे दबोचे गए आरोपी

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मंगलवार देर शाम किच्छा पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने इंस्पेक्टर एम.पी. सिंह के नेतृत्व में दरऊ चौकी क्षेत्र में दबिश दी। इसी दौरान गिद्वपुरी मार्ग पर निर्माणाधीन फ्लोर मिल के पास दो युवक बाइक से आते दिखे। पुलिस को देखते ही दोनों भागने लगे, लेकिन टीम ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया।

3.08 किलो अफीम बरामद

तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 3.08 किलो अफीम बरामद की। आरोपियों की पहचान सलीम और शेर मोहम्मद, निवासी ग्राम बहीपुर, थाना बहेड़ी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई। पूछताछ में दोनों ने बताया कि वे अफीम बहेड़ी से लाकर किच्छा में किसी व्यक्ति को देने वाले थे।

गैंगस्टर सलीम पर कई आपराधिक मामले

एसएसपी के अनुसार, सलीम के खिलाफ बहेड़ी थाने में गैंगस्टर एक्ट, 40 लाख की डकैती और अन्य संगीन अपराधों के कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को शक है कि दोनों किसी बड़े नशा तस्करी गिरोह से जुड़े हुए हैं।

फिलहाल दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। एसएसपी ने कहा कि जिले में नशे के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह के अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Spread the love
error: Content is protected !!