देहरादून। उत्तराखंड भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट को फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में देहरादून पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है। आरोपी युवक पिथौरागढ़ जिले का रहने वाला है और वर्तमान में कर्नाटक के एक होटल में नौकरी कर रहा है। पुलिस की सख्ती के बाद आरोपी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी है।
जानकारी के अनुसार, रविवार को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से महेंद्र भट्ट के निजी फोन पर कॉल आई थी। कॉल करने वाले व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। समझाने के बावजूद आरोपी का व्यवहार उग्र बना रहा। मामले की गंभीरता को देखते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इसे अपनी राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने की साजिश और अपने जीवन के लिए खतरा बताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
शिकायत के आधार पर कैंट कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। सोमवार को एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने कॉल डिटेल और लोकेशन के आधार पर आरोपी को ट्रेस कर लिया है। आरोपी की पहचान राहुल सिंह चुफाल निवासी पिथौरागढ़ के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि वह कर्नाटक में रहकर होटल में काम कर रहा है।
एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पुलिस कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी। आरोपी ने वीडियो में कहा कि वह आवेश में आकर ऐसा कर बैठा। हालांकि, पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर दर्ज हो चुकी है, इसलिए कानूनी प्रक्रिया जारी रहेगी।
पुलिस ने आरोपी को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उसे जल्द ही कैंट थाने में पेश होकर अपने बयान दर्ज कराने होंगे, जिसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
