श्रीनगर : कांग्रेस पार्टी की तरफ से पौड़ी लोकसभा सीट के प्रबल दावेदार माने जाने वाले मनीष खंडूरी के बीजेपी में चले जाने के बाद गणेश गोदियाल का पौड़ी सीट का टिकट कंफर्म होते दिख रहा है।
कहीं ना कहीं कांग्रेस पार्टी का यह विश्वास भी सही है गणेश गोदियाल लंबे समय से पौड़ी की जनता के बीच रहकर जनता के लिए निस्वार्थ भावना से कार्य कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव में भी उन्होंने एक अच्छा वोट बैंक अपनी तरफ खींचा था ।
आज श्रीनगर में आयोजित भू कानून मूल निवास रैली में गणेश गोदीयाल के साथ जनता का समर्थन देखने को मिला। हालांकि कुछ लोगों ने नाम ना छापने की शर्त पर उत्तराखंड हलचल की टीम को बताया कि दूसरी पार्टी के नेता द्वारा लोगों को स्पष्ट रूप से धमकी दी गई थी कि यदि कोई आज दिनांक 10 फरवरी 2024 की भू कानून मूल निवास रैली में गणेश गोदियाल के साथ गया तो उसके ऊपर जांच बिठायी जाएगी तथा कानूनी कार्यवाही होगी । यह बात कहीं ना कहीं सत्य भी हो सकती है जैसे कि पिछले चुनाव में देखा ही होगा कि गणेश गोदीयाल का समर्थन करने वाले लोगों के खिलाफ जांच बिठायी गई ,उनके स्कूल कॉलेजों के लाइसेन्स को निरस्त कर दिया गया ,कई लोगों के व्यवसाय बंद करवा दिए गए थे ,तथा कई लोगों को नौकरी से निकलवा दिया गया था।
ऐसे में यह कूटनीति चाले इस समय कितनी सही है कितनी गलत यह तो आने वाला वक्त बताएगा, परंतु पौड़ी की जनता ने गणेश कोदयाल जी का समर्थन देकर श्री गणेश कर दिया है।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!