हरिद्वार :जनपद हरिद्वार के रोडीबेलवाला क्षेत्र से एक 4 वर्षीय बालिका 13मई 2025 को अपनी झोपड़ी से लापता हो गयी थी ।
आज दिनांक 16मई को बालिका का शव मनसा देवी टनल में मिला ,हालाँकि पुलिस अभी मामले को अपरहण व हत्या ही बता रही है ,परन्तु प्रत्यदर्शियों के अनुसार शव को देख कर दरिंदगी की आशंका नजर आ रही है ।
बताया जा रहा है कि बच्ची के परिजन ख़ुद बालिका को ढूंढ रहे थे जहाँ पिता को अपनी बच्ची का शव मिला ,बालिका के गले मे निशान भी है जिससे गला घोंटकर हत्या की बात भी सामने आरही है ।

हालाँकि शव अभी पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है ,सजे बाद ही हत्या की वजह व दरिंदगी की पुष्टि हो सकेगी ।
उस मामले में हरिद्वार पुलिस द्वारा सोशलमीडिया के माध्यम से
सूरज नामक संदिग्ध की तस्वीर शेयर कर उसे वांछित बताया है ।

पुलिस के अनुसार व्यक्ति को सूरज गंजा कहते है और यह गंजापन छिपाने के लिए कई बार बिग का प्रयोग भी करता है।

हरिद्वार पुलिस ने सभी से आग्रह किया है कि उक्त वांछित आरोपित के संबंध में कोई भी लाभप्रद सूचना हो तो कृपया नीचे दिए गए मोबाइल नंबरों पर सूचित कर आदर्श नागरिक की भूमिका निभाएं।

1- प्रभारी कोतवाली नगर हरिद्वार- 9411112827
2- कंट्रोल रुम हरिद्वार- 9411112973
3- विवेचक- 9410707878

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!