जनपद बागेश्वर से एक दुःखद खबर सामने आयी है,जहां आज मंगलवार 08 जुलाई 2025 को जनपद के सामा-मुनस्यारी मार्ग पर एक नवनियुक्त पोस्टमास्टर की मौत भालू के हमलें से हो गयी ।
प्रत्यदर्शियों के अनुसार मार्ग पर चलते समय अचानक एक जंगली भालू उसके पीछे भागने लगा, उत्तराखंड के भौगोलिक वातावरण व रास्तों से अनजान यश ने भालू को देख साइकिल की गति तेज की व साइकिल अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।
यश के गिरने से भालू को मौका मिला व उस पर हमला कर दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है,घटना की सूचना मिलने पर SDRF टीम कपकोट पोस्ट से उप निरीक्षक राजेन्द्र सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल रवाना हुई व टीम ने शव रेस्क्यू किया ।
बताते चले कि यश द्वारा अभी कुछ समय पहले ही पहाड़ में पोस्टमार्टम का चार्ज संभाला था ।