जनपद उत्तरकाशी ; आज दिनांक 05 अगस्त 2025 को दोपहर के समय  उत्तरकाशी के हर्षिल की खीर गाड़ में अचानक हवा की स्पीड में  जलस्तर  बढ़ गया ।

जिसमे पत्थर मलमा इतनी तीव्रता से आया कि धराली कस्बे के कई मकान पत्तों जैसे ढह गये ।

स्थानीय ग्रामीणों ने सीटी बजा कर सामने के कस्बे को सुरक्षित रहने के लिए सचेत भी किया परन्तु पानी इतना तेज था कि सेकेंड में सब तबाह हो गया । अभी तक नुकसान का कोई आंकड़ा नहीं मिला ।
स्थानीय लोगों ने बताया कि लगभग 50 लोगों से सम्पर्क नहीं हो पा रहा है ।
एसडीआरएफ उत्तराखंड, स्थानीय पुलिस, राजस्व विभाग एवं आर्मी सहित आपदा प्रबंधन की समस्त टीमें घटनास्थल हेतु तत्काल रवाना हुईं।

SP उत्तरकाशी, श्रीमती सरिता डोबाल घटनास्थल पर पहुँचने वाली है ।वहीं मुख्यमंत्री ने भी घटना पर दुःख जताया व सभी संबंधित अधिकारियों के संपर्क में होने की बात की।

इस प्रकार का मंजर कुछ दिन पहले  हिमांचल में देखने को मिला ,लेकिन अब उत्तराखंड में भी यह घटना घटने से लोग भयभीत है क्योंकि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है ।

इस घटना में कई होटल,मकान जो गदेरे से काफी दूर भी है वो भी ढह गये है ।

उत्तराखंड हलचल परिवार सबकी रक्षा हेतु प्रार्थना करता है ।

Spread the love
error: Content is protected !!