रूड़की : कोतवाली रूडकी में 29 जुलाई 2025 को राजीव भटनागर लिपिक नगर निगम रुड़की के तहरीर दी” कि पत्रकार विकास कुमार खरे द्वारा नगर निगर कार्यालय में गोपनीय तरीके से उसकी कोई वीडियो बनायी है,जिसको वायरल न करने के एवज में 20 लाख रूपये की मांग की जा रही है ।

पुलिस टीम के द्वारा जाल बिछा कर विकास खरे को कोर अण्डर पास पर ढूढने पहुंचे,लेकिन उसे भनक लगते ही वह वहां से भाग निकला तथा व्हाट्सएप कॉल के माध्यम Siva शान्तरशाह अण्डरपास पर बुलाया गया ,व रंगे हाथ 50 हजार रूपये की रिश्वत लेते हुए पकडा गया ।

नाम -विकास कुमार खरे पुत्र स्व0 गोपाल निवासी पदार्था थाना पथरी जनपद हरिद्वार , अभियुक्त जनता tv नामक चैनल संचालन करता है ।

नैनीताल : सोशलमीडिया पर तहलका मचाने वाला बिरजू मयाल गिरफ्तार ! अवैध वसूली , जान से मारने की धमकी, छेड़छाड़ व झूठे आरोप लगा बदनाम करने के गम्भीर धाराओं में मुकदमें है दर्ज

Spread the love
error: Content is protected !!