Oplus_131072

ऋषिकेश : ऋषिकेश, विधायक और हंगामों का पुराना नाता रहा है ये बात समय समय पर खबरो की सुर्खियों बताती है ।
जैसे ही नवरात्र शुरू हुए वैसे ही बाजारों की रौनक लौट आयी है , रौनक के साथ लोगों को सुबह से ही भयंकर जाम का सामना करना पड़ रहा है ।
घटना नवरात्र के पहले दिन 3 अक्टूबर 2024 ऋषिकेश त्रिवेणी घाट की है जहाँ सुबह से भीड़भाड़ चल रही थी ।
एशे में जाम की स्थिति बन गयी , इस भीड़भाड़ और जाम से परेशान एक युवक ने भीड़ में वीआईपी गाड़ी जिस पर विधायक का स्टीकर लगा था उसके ऊपर चढ़ हंगामा करना शुरू कर दिया ।
युवक के अचानक इस प्रकार की हरकत से मौके पर लोगों की भारी भीड़ लग गई, और भयंकर जाम लग गया ।

20 मिनट चले इस ड्रामें के बाद पुलिस युवक को चौकी ले गयी ।
ऋषिकेश कोतवाल निरीक्षक आरएस खोलिया ने बताया कि युवक मानसिक रूप से बीमार है। उसको अस्पताल ले जाया गया ।
बताते चलें कि वह कार यमकेश्वर की विधायक रेणु बिष्ट की थी ,
रेनू बिष्ट अंकिता हत्याकांड में आरोपी के रिजॉर्ट पर बिना प्रशासन को सूचना दिये बुलडोजर चलाने के लिए चर्चा में आयी थी ,जिन पर जनता ने केस संबंधित सबूत मिटाने के आरोप लगाये थे ।
हालाँकि जब यह घटना हुई तब कार में सिर्फ चालक मौजूद था वहीं 23 वर्षीय युवक ऋषिकेश चंदेश्वर नगर का बताया जा रहा है।
युवक की मानसिक स्थिति देख उस पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी ।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!