देहरादून: उत्तराखंड राज्य स्थापना की रजत जयंती समारोह के लिए देहरादून में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड पर हैं।
राष्ट्रपति मुर्मू दो नवंबर की शाम देहरादून पहुंचेंगी और राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति निकेतन में रात्रि विश्राम करेंगी। अगले दिन, तीन नवंबर को वह उत्तराखंड विधानसभा के विशेष सत्र को संबोधित करेंगी। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ नवंबर को देहरादून आएंगे और एफआरआई में राज्य सरकार के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।
जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रशासन की कोर टीम के साथ बैठक कर सभी तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी की जाएं और लगातार स्थलीय निरीक्षण किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, एसडीएम हर गिरी और कुमकुम जोशी मौजूद रहे।
एसएसपी अजय सिंह ने वीवीआईपी ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का उपयोग न करें और अपने पहचान पत्र व ड्यूटी कार्ड साथ रखें। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
प्रशासन ने सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, स्वच्छता, चिकित्सा और आपात सेवाओं की तैयारियों की भी बिंदुवार समीक्षा की है, ताकि समारोह के दौरान किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।
