देहरादून। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु अपने दो दिवसीय कुमाऊं दौरे के दौरान 4 नवंबर को प्रसिद्धम पहुंच कैंची धाकर बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करेंगी। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन और पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है।

कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल

राष्ट्रपति मुर्मु 3 और 4 नवंबर को नैनीताल जिले में रहेंगी।वह 3 नवंबर को दोपहर 3:05 बजे देहरादून के जीटीसी हेलीपैड से रवाना होकर 4:10 बजे हल्द्वानी पहुंचेंगी।जिसके बाद वहां से सड़क मार्ग से राजभवन, नैनीताल जाएंगी।
शाम को वह राजभवन की स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित विशेष समारोह में शामिल होंगी और वहीं रात्रि विश्राम करेंगी।

4 नवंबर का कार्यक्रम

अगले दिन, राष्ट्रपति सुबह राजभवन के मुख्य द्वार का शिलान्यास करेंगी।
इसके बाद सुबह 10:05 से 10:35 बजे तक वह कैंची धाम आश्रम में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करेंगी।

इसके बाद 11:15 बजे राष्ट्रपति कुमाऊं विश्वविद्यालय, नैनीताल पहुंचेंगी, जहां वह दीक्षांत समारोह की मुख्य अतिथि होंगी और विद्यार्थियों को संबोधित करेंगी।

दोपहर 12:25 बजे राष्ट्रपति राजभवन लौटेंगी और 2:30 बजे हल्द्वानी के लिए प्रस्थान करेंगी। वहां से 4:00 बजे बरेली हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगी।

प्रशासन की तैयारियां पूरी

अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र नेगी ने बताया कि राष्ट्रपति के सभी कार्यक्रमों के लिए सुरक्षा और प्रोटोकॉल की विस्तृत तैयारियां कर ली गई हैं।
डीएम, एसएसपी और अन्य अधिकारी लगातार व्यवस्थाओं की समीक्षा कर रहे हैं ताकि राष्ट्रपति के प्रवास में किसी भी तरह की असुविधा न हो।

Spread the love
error: Content is protected !!