देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड के रजत जयंती समारोह को भव्य रूप देने के लिए राजधानी देहरादून में तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। गुरुवार देर शाम गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे और सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) स्थित मुख्य कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने आयोजन स्थल पर चल रहे कार्यों का जायजा लेते हुए कहा कि ऐतिहासिक रजत जयंती समारोह में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागों को निर्धारित समय में कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने मुख्य पंडाल, मंच डिजाइन, बैकड्रॉप और बैठने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। साथ ही वीआईपी एवं वीवीआईपी जोन, मीडिया एरिया, दर्शक दीर्घा, और आमजन के प्रवेश-निकास मार्ग की सुरक्षा और सुगमता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।

इसके अलावा पार्किंग, ट्रैफिक नियंत्रण, आपात सेवाओं और स्वच्छता व्यवस्था को लेकर भी संबंधित विभागों को सख्त निर्देश दिए गए हैं।

गढ़वाल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने कहा कि प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए सभी विभागों के बीच बेहतर समन्वय और संचार व्यवस्था बनाए रखना बेहद आवश्यक है। वहीं सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि मीडिया प्रबंधन और प्रसारण संबंधी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और समारोह को आकर्षक व व्यवस्थित रूप में प्रस्तुत किया जाएगा।

निरीक्षण के दौरान अपर निदेशक सूचना आशीष त्रिपाठी, सहायक निदेशक बद्री चंद नेगी, और व्यवस्था अधिकारी रामपाल रावत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love
error: Content is protected !!