देहरादून |उत्तराखंड के मसूरी-देहरादून मार्ग पर कोल्हुखेत के पास गुरुवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें काम के लिए जा रहे पिता-पुत्र की बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक, हादसा गुरुवार सुबह करीब 10 बजे का है, जब दोनों देहरादून से पेंट-पुताई का काम करने मसूरी जा रहे थे। रास्ते में कोल्हुखेत के पास उनकी बजाज प्लेटिना बाइक (UK 07 AB 7926) अचानक अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची मसूरी पुलिस और एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बाइक और दोनों घायलों को खाई से बाहर निकाला।
पुलिस के अनुसार, जब तक टीम मौके पर पहुंची, पिता की मौत हो चुकी थी, जबकि 14 वर्षीय बेटा एक पहाड़ी में फंसा हुआ मिला, जिसे एसडीआरएफ ने बाहर निकाला।

मृतक और घायल की पहचान

मृतक की पहचान असवाक अहमद (40 वर्ष), निवासी रायपुर अधोईवाला, देहरादून के रूप में हुई है।
घायल बेटा फैजान अहमद (14 वर्ष) के रूप में हुई है।

Spread the love
error: Content is protected !!