देहरादून | मौसम विभाग ने 27 जनवरी को देहरादून में मौसम के गंभीर होने की चेतावनी जारी की है। इसके तहत ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। पूर्वानुमान के अनुसार जिले में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
मौसम की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने देहरादून जिले के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश केवल देहरादून जिले में लागू होगा, अन्य जिलों के स्कूल सामान्य रूप से संचालित होंगे।
प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को घर पर ही सुरक्षित रखें और मौसम विभाग द्वारा जारी की जा रही चेतावनियों पर नजर बनाए रखें। छात्रों को भी सलाह दी गई है कि वे अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें।
प्रशासन का कहना है कि यह फैसला छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एहतियातन लिया गया है। यदि मौसम की स्थिति में कोई बदलाव होता है, तो इसकी तत्काल सूचना जारी की जाएगी।
