नैनीताल- मामला नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक का है जहाँ 20सितंबर 2024 को एक युवक मनमोहन शर्मा को फेरी वाले का आईडी कार्ड मांगना भारी पड़ा ।
युवक ने आरोप लगाया कि जब वो बाजार जा रहा था उसे एक फेरीवाला दिखा, उसने फेरी वाले को पहले कभी क्षेत्र में नहीं देखा था इसलिए उसने उसका आधार कार्ड ,और पहचानपत्र मांगा ।
युवक ने आरोप लगाया है कि थाना खन्स्यु पुलिस मौके पर पहुंची और उसको थाने ले गयी ।
युवक ने बताया कि थाने में SI शादिक हुसैन ने अपने एक पुलिस कर्मी विनोद यादव के साथ मिल मनमोहन को बुरी तरह मारा ।
मामले की सूचना मिलते ही क्षेत्र में आक्रोश उतपन्न हो गया ।
क्षेत्र वासियों का कहना है कि सादिक हुसैन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ।
युवक द्वारा मीडिया में अपने फोटो सार्वजनिक किये है जिसमे उसके पूरे शरीर पर नीले निशान है ।
हालाँकि ये जांच का विषय है ।
मामला दो समुदायों का होने के कारण अब साम्प्रदायिक बातें भी हवा में तैर रही है ।
मामले में जहाँ सीओ नैनीताल ने मंगलवार तक दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है,
वही
दूसरी ओर स्थानीय ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि मंगलवार सुबह 10 बजे तक पुलिस उप निरीक्षक शाहिद हुसैन और दूसरा पुलिसकर्मी बर्खास्त नहीं होते हैं तो मंगलवार को बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण महिलाओं और बच्चों सहित थाने में अनिश्चितकालीन धरना करेंगे।