उत्तराखंड में स्वास्थ्य शिक्षा और मूलभूत सुविधाओं का कितना अभाव है यह किसी भी आम जनमानस से छुपा नहीं है वहीं दूसरी ओर बड़ी खबर आ रही है भराड़ीसैंण में चल रहे मानसून सत्र से जहां, विधायकों के पेट बढ़ने के साथ कैशलेस इलाज की सुविधा देने की तैयारी है सत्र के पहले दिन सरकार ने उत्तराखंड राज्य विधानसभा विविध संशोधन विधेयक सदन पटल पर रखा
जिसमें आप विधायकों के भत्तों में ₹30000 तक बढ़ोतरी की गई है विधायक व पूर्व विधायक उनके आश्रितों को कैशलेस इलाज देने की तैयारी है यह भी प्रावधान किया है कि वर्तमान और पूर्व विधायक के उपचार के लिए यदि एम्स विदेश में उपचार की सिफारिश करता है तो भेजा जाएगा विधायकों को भी गोल्डन कार्ड पर कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी, साथ ही 40000 के रेलवे कूपन और डीजल का पेट्रोल के लिए ₹30000 प्रति माह नगद मिलेंगे

Spread the love
error: Content is protected !!