केदारनाथ विधानसभा : आज 28 अक्टूबर 2024 को केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिये कॉंग्रेस से ओर से पूर्व विधायक केदारनाथ मनोज रावत ने अपना नामांकन दाखिल किया ।
बात दें कि काफी लंबी अटकलों और अंदरूनी विचार विमर्श के बाद मनोज रावत को टिकट मिला ।
नामांकन के दौरान उनके साथ प्रदेश काँग्रेस अध्यक्ष करन माहरा , पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ,जिलाध्यक्ष कुंवर सजवाण समेत अन्य कॉंग्रेसी मौजूद थे ।
केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव पर कॉंग्रेस में दो धड़ों में बटने की खबर लगातार चल रही थी , जहाँ गणेश गोदियाल एवं उनके साथ शुरू से पूर्व विधायक मनोज रावत के पक्ष में थे ।
वही बताया जा रहा है कि करण माहरा और अन्य हरक सिंह को टिकट देने के पक्ष में थे ।
लेकिन लगता है हरक सिंह के राजनीतिक सितारे फिलहाल गर्त में है , जहाँ उनकी बहू अनुकृति गुसाईं बीजेपी जॉइन कर चुकी है वहीं लगता कानूनी जांचों से भी वो जूझ रहे है ।