Oplus_16908288

हरिद्वार : हरिद्वार के प्रसिद्ध दार्शनिक स्थलों में से एक चंडी देवी मंदिर के महंत रोहित गिरी को पंजाब पुलिस गिरफ्तार कर ले गई ।

इस समय रोहित गिरी हरिद्वार के मां चंडी देवी मंदिर परमार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं। उनकी देखरेख में ही चंडी देवी मंदिर में पूजा अर्चना होती है।

सूचना अनुसार महंत रोहित गिरी पर पंजाब के लुधियाना में एक महिला ने छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था जिसके लिए उन पर वारंट चल रहा था। कोर्ट में हाजिर न होने पर यह गिरफ्तारी की गई है ।
14मई 2025 बुधवार को पंजाब राज्य की लुधियाना पुलिस की एक टीम श्यामपुर थाना क्षेत्र पहुंची, थाने में आमद दर्ज कराने के बाद स्थानीय पुलिस की मदद से चंडी देवी मंदिर के महंत रोहित गिरी के आवास पर दबिश दी और महंत को गिरफ्तार कर लिया, इसके बाद अपने साथ लेकर लुधियाना रवाना हो हो गई।
एक और दिलचस्प बात ये भी रही कि चंडी देवी मंदिर के महंत रोहित गिरी की गिरफ्तारी के समय खुद को उनकी पहली पत्नी कहने वाली महिला भी कई लोगों को लेकर पहुंच गई और खूब हंगामा शुरू कर दिया।

पत्नी के व अन्य लोगों ने हंगामा तोड़फोड़ कर महंत गिरी पर आरोप लगाया कि उनकी पहली पत्नी के अलावा दूसरी पत्नी भी है, जबकि पहली पत्नी से अभी तलाक नहीं हुआ है। बावजूद इसके पति रोहित गिरी ने दूसरी पत्नी को रख लिया।

अब यह छेड़खानी का मामला कोई आश्चर्य की बात नहीं है ,भारतवर्ष में धर्म की आड़ में कई अपराध फलफूल रहे है ।

श्यामपुर पुलिस के मुताबिक यह मामला लुधियाना निवासी महिला ने दर्ज किया है जिनके अनुसार एक वर्ष पूर्व हरिद्वार में हवन के दौरान महंत रोहित गिरी से उनकी जान-पहचान हुई थी, महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था, जिस कारण वह हवन कराने हरिद्वार आई थी। महिला अनुसार इसके बाद महंत महिला को अलग-अलग नंबरों से व्हाट्सएप कॉल करने लगे।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उसे आध्यात्मिक मार्गदर्शन देने का झांसा दिया और व्यक्तिगत मुलाकात का दबाव डाला ।
14 मार्च को जब महंत लुधियाना पहुंचे तो उन्होंने महिला को फोन कर बुलाया और कार में सुनसान जगह ले जाकर छेड़खानी की।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने धारा 354 (छेड़छाड़) और 506 (धमकी देना) के तहत मामला दर्ज किया
हालाँकि इस घटनाक्रम के बाद चंडी देवी मंदिर प्रशासन ने खुद को इस मामले से अलग बताते हुए कहा कि यह महंत का व्यक्तिगत मामला है और मंदिर की गतिविधियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Spread the love
error: Content is protected !!