हरिद्वार: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि कुंभ मेला प्रदेश की प्राथमिकता है, और इस महापर्व की तैयारियों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

शुक्रवार को हरिद्वार के रोड़ीबेलवाला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा “अगर अब सजगता से काम नहीं हुआ, तो कार्रवाई मछलियों पर नहीं, मगरमच्छ पर होगी।”

सीएम धामी ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और जवाबदेही पर जोर देते हुए कहा कि जिन अधिकारियों ने लापरवाही की है, उन्हें खुद तय करना चाहिए कि “उन्हें क्या करना है और कहां जाना है।”

 

मनसा देवी–चंडी देवी रोपवे सेवा पर बड़ी घोषणा

 

सीएम धामी ने लंबे समय से अटकी मनसा देवी से चंडी देवी मंदिर तक रोपवे सेवा पर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि “अब इस सेवा का संचालन जल्द शुरू होगा, इसकी पूरी योजना तैयार है।”

करीब एक दशक से लटके इस प्रोजेक्ट पर करोड़ों रुपये खर्च हो चुके हैं। मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही श्रद्धालु दोनों मंदिरों के बीच रोपवे के ज़रिए यात्रा कर सकेंगे।

हालांकि उन्होंने सेवा शुरू होने की कोई निश्चित तारीख नहीं बताई, लेकिन यह जरूर कहा कि“काम अब तेज़ी से आगे बढ़ेगा और जनता को जल्द सुविधा मिलेगी।”

Spread the love
error: Content is protected !!