केदारनाथ :केदारनाथ उप चुनाव में अपेक्षा के अनुरूप इस समय भाजपा की आशा नौटियाल शानदार बढ़त बनाए हुए हैं ।
शुरुआती दौर से ही आशा नौटियाल आगे चल रही थी, तो त्रिभुवन चौहान उम्मीद के विपरीत दूसरे नंबर पर थे।
उन्होंने राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस के उम्मीदवार मनोज रावत को पीछे छोड़ दिया था ।
वही 11 राउंड की मतगणना के बाद आशा नौटियाल शानदार गैप के साथ पहले नंबर पर और कांग्रेस के प्रत्याशी दूसरे नंबर पर चल रहे हैं । अब मात्र तीन राउंड की काउंटिंग बाकी है ।

केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव- 11वां राउंड !

भाजपा, आशा नौटियाल- 20078

कांग्रेस, मनोज रावत- 15903

निर्दलीय, त्रिभुवन चौहान- 9019

भाजपा, आशा नौटियाल 4175 वोटो से आगे ।

Spread the love
error: Content is protected !!