Oplus_131072

रुद्रप्रयाग :  20 नवम्बर 2024 को सम्पन्न केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के वोटों की गिनती आज हो रही है ।

सुबह 8 बजे से शुरू हुई इस मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की गयी ।

जानकारी अनुसार पोस्टल बैलेट से  1190 से अधिक वोट  पड़े हैं ।

वोटों की गिनती के लिए 14 राउंड तय किये गये है । आंकड़ों ने अनुसार केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में कुल 58.89 प्रतिशत मतदान हुआ है ।
केदारनाथ विधानसभा में वोटरों की संख्या 90,875 है,जिनमें 45,956 महिला वोटर और 44,919 पुरुष वोटर हैं।
यहाँ इस बार मात्र 53,513 वोटरों ने अपने वोट का प्रयोग किया , जिसमें 28,345 महिला और 25,168 पुरुष वोटर रहे ।
बता दे बीजेपी से आशा नोटियाल , कांग्रेस से मनोज रावत के प्रत्याशियों के अलावा निर्दलीय पत्रकार त्रिभुवन चौहान ,यूकेडी से आशुतोष भंडारी मुख्य प्रत्याशी रहे है।

Spread the love
error: Content is protected !!