उत्तराखण्ड में मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी को देखते हुए। राज्य के उत्तरकाशी ,चमोली,नैनीताल,टिहरी ,चंपावत, पौड़ी,अल्मोड़ा ,रुद्रप्रयाग ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर और उद्यम सिंह नगर, 11 जिलों में कल कक्षा 1 से 12वीं तक सभी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
हालांकि देहरादून व हरिद्वार जिलों में भी लगातार बारिश के बाद अभी छुट्टी जा कोई आदेश नहीं हुआ था ।जबकि सोशलमीडिया पर फर्जी लेटर जम कर वायरल हो रहे थे । अतः मध्य रात्रि देहरादून डीएम द्वारा छुट्टी की घोषणा की गयी ।
तथा हरिद्वार जनपद में भी छुट्टी की घोषणा हुई ।
भारी वर्षावारी व भूस्खलन की संभावना को देखते हुए उत्तराखंड के सभी जिलों में 6अगस्त को भी अवकाश घोषित
