हरिद्वार। उत्तराखंड में अवैध धार्मिक ढांचों पर प्रशासन की सख्ती लगातार जारी है। मंगलवार को हरिद्वार के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पथरी रोह पुल के पास करीब दो बीघा सरकारी भूमि पर बनी एक अवैध मजार को प्रशासन ने बुलडोज़र चलाकर ध्वस्त कर दिया।
कार्रवाई के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा। प्रशासनिक टीम ने सुबह से ही पूरे इलाके को घेरकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की और फिर तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू की।
जानकारी के मुताबिक, यह मजार सिंचाई विभाग की जमीन पर बनी थी। विभाग ने पहले ही नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया था, लेकिन चेतावनी के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए अवैध निर्माण को हटवा दिया।
अधिकारियों का कहना है कि सरकारी भूमि पर किसी भी तरह का अवैध धार्मिक निर्माण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। धामी सरकार के निर्देश पर राज्यभर में ऐसे ढांचों की पहचान कर कार्रवाई तेज की जा रही है।
यह कदम न केवल हरिद्वार बल्कि पूरे उत्तराखंड में यह संदेश देने वाला है कि “कानून से ऊपर कोई नहीं।”
