हरिद्वार।हरिद्वार के अरिहंत विहार क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। शेयर बाजार में भारी नुकसान और पारिवारिक विवाद से परेशान एक केमिकल इंजीनियर लव कुमार ने बुधवार को अपनी जान दे दी। पुलिस के अनुसार, युवक ने कमरे में कोयले से धुआं भरकर खुदकुशी की।

कनखल थाने की पुलिस ने बताया कि मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें लिखा है कि वह आर्थिक तंगी और संपत्ति विवाद से परेशान था।

कैसे हुई घटना

लव कुमार ने कमरे में हीटर जलाकर उस पर कोयला रखा और दरवाज़ा अंदर से बंद कर लिया। कुछ घंटे बाद जब परिवार ने दरवाज़ा तोड़ा तो कमरा पूरी तरह धुएं से भरा हुआ था। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पत्नी को भेजा आख़िरी संदेश

आत्महत्या से पहले लव कुमार ने अपनी पत्नी को व्हाट्सऐप संदेश भेजा था। उसमें लिखा था कि वह कार्बन मोनोऑक्साइड गैस से सुसाइड कर रहा है। जब पत्नी ने कॉल की तो कोई जवाब नहीं मिला।

शेयर बाजार में नुकसान बना तनाव की वजह

पुलिस जांच में पता चला कि लव कुमार ने शेयर बाजार में भारी निवेश किया था, लेकिन पिछले कुछ महीनों से लगातार नुकसान हो रहा था। तनाव में उसने शराब पीना शुरू कर दिया, जिससे घर में झगड़े बढ़ने लगे। पत्नी बच्चों को लेकर मायके चली गई थी। पुलिस का मानना है कि आर्थिक संकट और मानसिक अवसाद ने मिलकर उसे यह कदम उठाने पर मजबूर किया।

फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है।

Spread the love
error: Content is protected !!