Oplus_131072

हल्द्वानी-22 अक्टूबर 2024 को ज्योति अवस्थी जो कि व्यापार मंडल की महिला प्रदेश महामंत्री बतायी जा रही है , उनके द्वारा थाना मुखानी जनपद हल्द्वानी में बताया गया की 21अक्टूबर 24 की सुबह 02:45 02 मोटरसाइकिल में सवार 5 लड़को ने अरविंद डेरी, रेशम बाग के पास, गैस गोदाम रोड, कुसुमखेड़ा हल्द्वानी के प्रतिष्ठान व आवास में पथराव किया गया व गाली गलौच की । जिस पर मुकदमा दर्ज हुआ।

घटना की वीडियो सोशलमीडिया पर घूमती रही , जिसमे बाईक सवार पत्थर फेंकते दिखे ।
ज्योति का कहना था कि वो गाली भी दे रहे थे ।
उनके अनुसार दुकान के बाहर लगा एलईडी बोर्ड व अन्य सामान टूट गया ।
घटना की जानकारी होते ही आरोपियों की तलाश की गयी
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन युवकों

1- मुकेश अग्रवाल पुत्र श्याम मोहन अग्रवाल निवासी कमलवा गाजा मुखानी उम्र 24 वर्ष

2- अक्षत क्वीरा पुत्र संजय क्वीरा निवासी कमलवा गाजा मुखानी उम्र 20 वर्ष

3- सुमित बिष्ट पुत्र अर्जुन सिंह बिष्ट निवासी धौलाघट सोमेश्वर अल्मोड़ा को उम्र 19 वर्ष
को 22 अक्टूबर की शाम गिरफ्तार कर दिया गया । बाकी के तीन आरोपियों की तलाश जारी है ।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!