Oplus_16908288

उत्तराखंड के टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लॉक स्थित ग्राम द्वारी-थापला में एक विवाह समारोह मातम में बदल गया जब विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे चचेरे भाई व उनकी पत्नी की अंगीठी के धुएं में दम घुटने से मौत हो गयी ।

बताया जा रहा है कि ग्राम द्वारी-थापला के मदन मोहन सेमवाल घनसाली बाजार में रहते है ,वो गाँव अपने चचेरे भाई के विवाह में शामिल होने पहुंचे थे ।

16 जनवरी की रात खाना खाने के बाद करीब 11 बजे वह बाहर जल रही अंगीठी को उठा कर कमरे में ले गये व दरवाजा बंद कर दिया ।
शुक्रवार की सुबह जब उनके बेटे ने दोनो को जगाने के लिए आवाज लगायी तो काफी देर तक दोनों ने जबाब नहीं दिया ।
जिससे काफी लोग लोग कमरे के बाहर एकत्र हो गए व उन्होंने दरवाजा तोड़कर अंदर जाने का फैसला किया ।

अंदर देख सब हक्केबक्के रह गये ,दोनों मृत अवस्था में पड़े थे।

मृतक मदन मोहन सेमवाल राजकीय इंटर कॉलेज सरस्वती सैंण में लिपिक के पद पर कार्यरत थे। ग्रामीणों ने मृतक के पुत्र और विवाहित बेटी से बातचीत करने के बाद उनके पैतृक घाट पर मृत दंपति का दाह संस्कार कर दिया।

गमगीन महौल में शुक्रवार को मेहंदी की रस्म होनी थी जो महज खानापूर्ति की निभाई गई।

Spread the love
error: Content is protected !!