Oplus_16908288

गैरसैंण : 11मार्च 2025 दे गैरसैंण के रामलीला मैदान में पूर्व सैनिक भुवन कठैत भूख हड़ताल पर बैठे है, उनकी मांग केबिनेट मंत्री प्रेम चन्द्र अग्रवाल को बर्खास्त करने की है ।

बताते चले कि विधानसभा बजट सत्र (देहरादून ) के दौरान केबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ी समाज के अभद्र भाषा बोली गयी थी,जिसने बड़ा राजनीति रूप के लिया ।

इसके चलते ही कुछ दिन पूर्व गैरसैंण में हजारों की संख्या में जुटकर प्रदर्शनकारियों ने पहाड़ी स्वाभिमान रैली निकालकर अपना विरोध भी जताया था।

वहीं अब प्रेम चंद्र अग्रवाल की कैबिनेट से बर्खास्तगी की मांग को लेकर अल्मोड़ा जिले, चौखुटिया निवासी पूर्व सैनिक व मूल निवास भू कानून संघर्ष समिति के चौखुटिया ब्लॉक अध्यक्ष भुवन कठैत ने भूख हड़ताल शुरू की है ।

इस दौरान भुवन कठैत ने गैरसैंण पहुंचकर सबसे पहले रामलीला मैदान में वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति पर माल्यार्पण किया व भूख हड़ताल की शुरुआत की।

उनका समर्थन करने पहुंचे स्थानीय लोगों ने प्रेम चंद्र अग्रवाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की,व एसडीएम गैरसैंण के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रेम चंद्र अग्रवाल को कैबिनेट मंत्री के पद से बर्खास्त करने की मांग को लेकर ज्ञापन प्रेषित किया।
भूख हड़ताल पर बैठे भुवन कठैत ने कहा कि ” कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने पहाड़ी समुदाय को गाली देकर उन शहीदों का अपमान किया है जिन्होंने इस राज्य को बनाने के लिए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया है। ”

साथ ही भुवन ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष द्वारा गैरसैंण में 06 मार्च को हुई पहाड़ी स्वाभिमान रैली को सड़क छाप लोगों का आंदोलन कहने पर उन्हें भी आड़े हाथों लेते हुए उनके इस बयान को निंदनीय व शर्मनाक बताया।

इस अवसर पर राजधानी संघर्ष समिति के अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट,भागवत मेहरा, गीता कठैत, राधा रावत, चंद्र सिंह कठैत, खुशाल सिंह,खीम सिंह मेहरा, प्रकाश उपाध्याय, खीम सिंह पटवाल, पूरण सिंह बिष्ट, हर्ष नेगी, आनंद सिंह, खीम सिंह बिष्ट, गोपाल सिंह, गिरीश पाठक, वीरेंद्र आर्य,सुरेन्दर सिंह रावत,जगदीश सिंह, कार्तिक उपाध्याय आदि मौजूद रहे।

Spread the love
error: Content is protected !!