देहरादून : जनपद चमोली में तैनात ज़िला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी को आबकारी आयुक्त हरीश चंद्र सेमवाल ने तत्काल प्रभाव से आबकारी मुख्यालय देहरादून अटैच कर दिया है ।
बताते चले कि आयुक्त ने ज़िला आबकारी अधिकारी के स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया हैं, उधर आबकारी अधिकारी के मेडिकल अवकाश की अवधि तक चमोली में तैनात आबकारी निरीक्षक आराधना रावत को ज़िला आबकारी अधिकारी का चार्ज दिया गया हैं।
आबकारी मुख्यालय देहरादून में आज आबकारी कर्मियों की बैठक में आबकारी कर्मियों ने आंदोलन की चेतावनी दी है ।
पिछले दिनों आबकारी अधिकारी और जनपद चमोली के जिलाधिकारी के मध्य कोल्ड वार पर जनता ने जिला अधिकारी चमोली का खूब साथ दिया था ।