देहरादून / पौड़ी
चुनावी मौसम में रोज नयी खबरें सामने आरही है ताजा सूत्रों के अनुसार उत्तराखंड क्रांति दल इस लोकसभा चुनावों में युवाओं को आगे कर चुनाव में उतारने पर बल दे रही है ।
सबसे बड़ी खबर यह है कि पौड़ी लोकसभा से उभरते और युवाओं के बीच चर्चित चेहरे लूशुन टोडरिया के नाम की मोहर लग सकती है ।
उत्तराखण्ड क्रांति दल आगामी लोकसभा चुनावों में भी मूल निवास भू कानून के मुद्दे पर अपनी पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है। मूल निवास भू कानून समन्वय संघर्ष समिति के सह संयोजक लूशुन टोडरिया भर्ती घोटाले के विरूद्ध चले बेरोजगार संघ के आंदोलन में 8 दिन जेल भी रहे और भू कानून एवं मूल निवास पर चल रहे आंदोलन में भी मुख्य रूप से भागीदारी कर रहे है । लुसुन उत्तराखण्ड क्रांति दल की छात्र विंग उत्तराखण्ड स्टूडेंट्स फेडरेशन के अध्यक्ष भी है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी लुसुन कई क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके है ।बेरोजगार संघ में रहते हुए भी उन्होंने मुखर होकर अपनी बात रखी , लुसुन इस समय उत्तराखंड के युवाओं के बीच एक अच्छी छवि ले कर उभरे है ।अब देखना होगा कि उत्तराखंड क्रांतिदल लुसुन के नाम पर एक मत हो कर चुनाव लड़वायेगा या नहीं । सूत्रों की माने तो उत्तराखंड क्रांति दल कार्यलय में हुई एक बैठक में लुसुन के नाम का प्रस्ताव रखा गया था जिसपर लगभग सहमति बनती नजर आयी है ।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!