देहरादून: मुख्यमंत्री द्वारा चलाए गए “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” के अंतर्गत एसएसपी देहरादून ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रविवार को एक अभियुक्ता को 2.50 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया। अभियुक्ता के खिलाफ थाना सहसपुर में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया है।
मुख्यमंत्री द्वारा चलाए गए “ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025” अंतर्गत उक्त निर्देशों के चलते जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार ऐसे अभियुक्तों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।जिसके बाद रविवार को एक मुखबिर द्वारा सूचना पर पुलिस ने सहसपुर सभावला मार्ग चोरखाले के पास से एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस को महिला के पास से एक लाख रुपए से अधिक मूल्य का 2 किलो 50 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ थाना सहसपुर पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
