देहरादून। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती समारोह की तैयारियाँ जोरों पर हैं। आगामी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित आगमन को देखते हुए प्रशासन ने पूरी ताकत झोंक दी है। मंगलवार को जिलाधिकारी सविन बंसल ने ऋषिपर्णा सभागार, कलेक्ट्रेट में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की।

बैठक से पहले डीएम ने एफआरआई परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया और वहां की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह राज्य के लिए गौरवपूर्ण अवसर है, इसलिए किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

डीएम बंसल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि “राज्य के गठन के 25 वर्ष पूरे होने का यह ऐतिहासिक क्षण है, इसे गरिमा और अनुशासन के साथ मनाया जाए।” उन्होंने सभी विभागों से आपसी समन्वय बनाकर कार्य पूर्ण करने को कहा।

बैठक में सुरक्षा, यातायात प्रबंधन, सिटिंग अरेंजमेंट, स्वच्छता, पार्किंग, जलपान, चिकित्सा सुविधा, मीडिया कवरेज और अतिथि सत्कार जैसी व्यवस्थाओं पर विशेष जोर दिया गया।

डीएम ने कहा कि कार्यक्रम स्थल और आसपास की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित किया जाए कि आगंतुकों की आवाजाही में कोई दिक्कत न हो।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, मुख्य नगर आयुक्त नमामि बंसल, नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह, एसडीएम मसूरी राहुल कुमार, एसडीएम सदर हरी गिरी, एसडीएम कुमकुम जोशी, निदेशक ग्रामीण विकास विक्रम सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ढोंडियाल, अधीक्षण अभियंता ओमपाल सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी केके अग्रवाल, तथा विद्युत, पेयजल, जलसंस्थान और वन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Spread the love
error: Content is protected !!