जनपद उत्तरकाशी: 25मई 2025 को चिन्यालीसौड़ के बनचौरा, नैनबाग के पास ट्रक एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।
वाहन (UK10CA 0592 ट्रक) बनचौरा नैनबाग के पास अनियंत्रित होकर मुख्य सड़क से लगभग 07 मीटर नीचे सड़क में पलट गया था ,जिसमे चार व्यक्ति सवार थे।

एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई, शेष तीन व्यक्ति ट्रक के अंदर ही फंसे हुए थे जिन्हें SDRF टीम द्वारा जिला पुलिस के साथ मिलकर तत्काल घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल भेजा गया।

घायल व्यक्तियों का विवरण
1.चंदन महतो पुत्र श्री सुग्रीव महतो निवेश बैरिया विवारी टोला बेतिया बिहार।
2.वीर महतो पुत्र श्री लक्ष्मी महतो उम्र 50 वर्ष निवासी लालगढ़ बेतिया बिहार।
3.प्रकाश चौहान पुत्र श्री अतर सिंह चौहान उम्र 36 वर्ष निवासी कंड़ीसौड़ थाना छाम टिहरी।

मृतक का नाम
संजय थापा पुत्र श्री गोकुल थापा उम्र 44 वर्ष निवासी थारवाली आर्केडिया ग्रांट मोहल्लेवाला देहरादून।

Spread the love
error: Content is protected !!