थाना थलीसैण -:आज बुधवार 27अगस्त को 07:30 बजे की आसपास जनपद पौड़ी के पूर्वी नयार नदी में बह जाने की सूचना मिली ।
जानकारी पर पता चला कि दो छात्र बाइक UK12D-3795 हीरो IGNITOR से इंटर कॉलेज स्विंशी वेदीखाल की तरफ जा रहे थे ।
बाइक सूरज सिंह बिष्ट उम्र 16 वर्ष पुत्र पाल सिंह बिष्ट निवासी डांडा गवीन कक्षा 11 चला रहा था , साथ ही उसके पीछे आर्यन वर्धन उम्र 14 वर्ष पुत्र जीतेन्द्र कुमार निवासी रीठा धार कक्षा 9 बैठा था ।

दोनों ही वेदिखाल रोड की ओर से जा रहे थे, कि बैजरो पुल में पैराफिट से बाईकटकरा गयी ,जिससे बाइक टकराने से पीछे बैठा आर्यन वर्धन नयार नदी में गिर गया ।
भारी बरसात के कारण नदी का बहाव आजकल तेज है जिससे आर्यन संभल नहीं पाया व नदी में बह गया जिससे उसको गम्भीर चोट आयी व उसकी मौके पर मौत हो गयी ।
पुलिस कार्यवाही जारी है ।
उत्तराखंड हलचल सभी से अनुरोध करता है कि अपने नाबालिग बच्चों को वाहन ना दें व पहाड़ी इलाकों में वाहन सावधानीपूर्वक चलाये ।

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!