चमोली :जनपद चमोली के बहुचर्चित आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी जिला अधिकारी चमोली के खिलाफ मुख्यमंत्री को लिखें पत्र के कारण सुर्खियों में आये थे , वहीं अब गोपेश्वर थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज की गयी है
।
सूचना अनुसार गोपेश्वर थाने में चमोली के ज़िला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी की गुमशुदगी गोपेश्वर नगर के पपडियाणा राजस्व क्षेत्र से पटवारी चंद्र सिंह बुटोला ने दर्ज कर पुलिस से ढूँढखोज करने का अनुरोध किया हैं।
राजस्व उपनिरीक्षक चंद्र सिंह बुटोला ने थाने में दी गई तहरीर के अनुसार उच्चाधिकारियों से निर्देशों से दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी (जिला आबकारी अधिकारी चमोली) गोपेश्वर निवासी राजकीय आवास कुण्ड कॉलोनी गोपेश्वर उम्र करीब 55 वर्ष मो0नं0 9412117109 जो दिनांक 31.03.2025 को समय लगभग प्रातः 10-00 बजे से लगातार सम्पर्क से बाहर है।
इनके सम्वन्ध में जांच पड़ताल करने पर पाया कि दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी अपने निवास स्थान कुण्ड एवं जिला आवकारी अधिकारी कार्यालय से भी नदारद है, व उनका फोन भी बंद आरहा है ।
यह भी पता चला है कि बीतें दिनों चमोली में डीएम के निरक्षण के दौरान ज़िला आबकारी अधिकारी दुर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी अपने दफ्तर से नदारद मिले थे,जिसके बाद डीएम ने कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिकारी की एक दिन की सर्विस ब्रेक करने के साथ एक दिन का वेतन रोक दिया था।
उसके बाद से भी ज़िला आबकारी अधिकारी दफ्तर नहीं पहुँच पा रहे ।