Oplus_16777216

जनपद चमोली में आज 02 अगस्त 2025 को हेलंग में टीएचडीसी के द्वारा निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट पर भूस्खलन हो गया है।

भूस्खलन काफी खतरनाक था जिसकी आवाज दूर दूर तक गाँवो पहुँच गयी ,जिससे तेज धुंवा भी निकलता देख क्षेत्रवासियों में पूर्व की घटनाओं को याद कर दहशत फैल गयी ।

गनीमत रही कि किसी प्रकार की कोई जानमाल की हानि नहीं हुई परन्तु परियोजना निर्माण कार्य कर रहे 12 लोग घायल हो गये ।

घटना की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया ।

4 लोगों का टीएचडीसी चिकित्सालय में ,गंभीर रूप से घायल 2 लोगों को स्वामी विवेकानंद अस्पताल पीपलकोटी में उपचार चल रहा है । एक अन्य व्यक्ति का पीपलकोटी में ही प्लास्टर करवा घर भेजा ।
1 गंभीर घायल को मेडिकल कालेज श्रीनगर रेफर किया गया ।

पीपलकोटी अस्पताल भर्ती :
1-प्रवीण प्रकाश पुत्र कमल लाल, निवासी उर्गम जोशीमठ, उम्र 34 वर्ष
2-पवन सिंह पुत्र सते सिंह, निवासी सौरमठ, टिहरी गढ़वाल, उम्र 33 वर्ष
3-नत्थू राउत पुत्र हराधन राउत, निवासी करिया, झारखंड, उम्र 45 वर्ष
4-आकाश पुत्र लल्लू राम, निवासी लखीमपुर खीरी, उम्र 20 वर्ष

फर्स्ट ऐड के बाद कैम्प भेजे गये व्यक्ति :-

1-विशाल कुमार पुत्र बबलू कुमार, निवासी गिरिडीह, झारखंड, उम्र 21 वर्ष
2- दर्शन सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह, निवासी पिलखी, उर्गम, उम्र 41 वर्ष
3-सूरज पुत्र रणजीत लाल, निवासी छिनका, चमोली, उम्र 28 वर्ष
4-लखन पासवान पुत्र दयानी पासवान, निवासी औरंगाबाद, बिहार, उम्र 46 वर्ष
5-अनूप कुमार पुत्र संपत्ति लाल, निवासी पीपलकोटी, उम्र 32 वर्ष
6-सतीश मोदी पुत्र जन्मेजय मोदी, निवासी पुरुलिया, पश्चिम बंगाल, उम्र 36 वर्ष
7-धनंजय मोदी पुत्र पहाड़ी मोदी, निवासी पुरुलिया, पश्चिम बंगाल, उम्र 40 वर्ष
8-लाल सरदार पुत्र विश्वेश्वर सरदार, निवासी सिंहभूमि, झारखंड, उम्र 34 वर्ष

Spread the love

You missed

error: Content is protected !!