जनपद उत्तरकाशी के धराली में आज दोपहर 1:50 पर आयी आपदा के बाद सम्पूर्ण उत्तरकाशी जनपद दहशत है ,लगातार बारिश के कारण जनपद के कई अन्य स्थानों पर भी बादल फटने की सूचना है ।
– इसलिए उत्तराखंड सरकार द्वारा आपदा राहत कार्यों में बेहतर समन्वय के लिए तीन आईएएस अधिकारियों की तैनाती की गयी ।
-उत्तराखंड पुलिस के दो आईजी, तीन एसपी, एक कमांडेंट, 11 डिप्टी एसपी सहित पुलिस बल रवाना ।
-देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी एवं टिहरी जनपदों से कुल 160 पुलिसकर्मियों (निरीक्षक से आरक्षी स्तर तक) को आवश्यक आपदा राहत उपकरणों के साथ प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है ।
-सेनानायक IRB द्वितीय श्रीमती श्वेता चौबे के नेतृत्व में 40वीं वाहिनी पीएसी के विशेष आपदा राहत दल (ई कंपनी) तथा आईआरबी द्वितीय, देहरादून की सी कंपनी को भी उत्तरकाशी रवाना किया गया है।
10 पुलिस उपाधीक्षक