जनपद टिहरी – देवप्रयाग के बादशाह होटल के पास मूल्य गांव में आज हुए थार वाहन हुआ दुर्घटना में नयी जानकारी सामने आयी है ।
एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुँच रोप द्वारा लगभग 200 मीटर नदी में गिरी थार को सीधा किया ।
थार वाहन गहरी खाई से नदी में जा गिरा था ,जिसमे दुर्घटना के समय छः लोग सवार थे , जिसमें एक महिला पत्नी मदन सिंह थार से बाहर निकल आयी थी ,व उन्होंने ही बचाव के लिए पुकारा ।
बाकी पांच लोग थार के अंदर ही रह गये थे , प्रत्यदर्शियों का आरोप है कि यात्रा सीजन के समय भी ऐसी दुर्घटना में क्रेन 2 घंटे बाद आयी , अगर समय रहते क्रेन आजाती तो शायद थार सवार बच जाते ।
बताया जा रहा है कि थार वाहन को काटकर 05 शवों को बाहर निकाला गया ।
परिवार के बारे में सुबह से स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पा रही थी ,परिवार को कभी रुड़की निवासी तो कभी फरीदाबाद निवासी बताया जा रहा था । वही कुछ व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि महिला ने उनको कहा कि वो धारीदेवी दर्शन हेतु निकले थे ।
आधिकारिक सूचना अनुसार वाहन फरीदाबाद से गोचर मार्ग पर जा रहा था ।
जिसमे एक ही परिवार के पत्ति पत्नी, उनके दो बच्चे ,व घायल महिला व उनका बेटा सवार थे ।
सुनील का पूरा परिवार इस दुर्घटना में खत्म हो चुका है वहीं घायल महिला भी बेटे को खो चुकी ।
वाहन को 44 वर्षीय सुनील चला रहे थे ,थार वाहन पर अभी नम्बर प्लेट नहीं थी ( A/f )
मृतकों के नाम:–
1 सुनील गुसाईं पुत्र होशियार सिंह गुसांई निवासी 4800 सैनिक कालोनी फरीदाबाद उम्र-44 वर्ष(चालक)
2 मीनू पत्नी सुनील निवासी 4800 सैनिक कालोनी फरीदाबाद
3 सुजल पुत्र सुनील निवासी 4800 सैनिक कालोनी फरीदाबाद
4 नुक्कू पुत्र सुनील निवासी 4800 सैनिक कालोनी फरीदाबाद
5 आदित्य पुत्र मदन निवासी उम्र-16 वर्ष निवासी दुर्गा कालोनी रुडकी हरिद्वार
घायल महिला -अनीता पत्नी मदन सिंह उम्र 45 वर्ष ,दुर्गा कालोनी रुडकी हरिद्वार