हल्द्वानी। मंगलवार से हल्द्वानी से दिल्ली जाने वाले यात्रियों की जेब पर अतिरिक्त भार पड़ने वाला है। गढ़ गंगा स्नान के चलते उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लगाए गए रूट डायवर्जन के कारण अब रोडवेज बसों को लंबा रास्ता तय करना पड़ेगा, जिससे किराया भी बढ़ा दिया गया है।
काठगोदाम डिपो के एआरएम गणेश पंत ने बताया कि साधारण बसों के यात्रियों से 80 रुपये और वॉल्वो बसों के यात्रियों से 180 रुपये अतिरिक्त किराया लिया जाएगा। यह बदलाव अस्थायी रूप से डायवर्जन अवधि तक लागू रहेगा।
गजरौला में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए हल्द्वानी-दिल्ली मार्ग को अस्थायी रूप से बदला गया है। अब बसें वाया बिजनौर और बुलंदशहर होकर दिल्ली जाएंगी, जिससे सफर करीब 60 किलोमीटर लंबा हो जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार, वापसी में भी बसें इसी वैकल्पिक मार्ग से चलेंगी। वहीं हरिद्वार में गंगा स्नान पर्व को देखते हुए रोडवेज ने विशेष इंतज़ाम किए हैं।
एआरएम हरिद्वार डिपो ने बताया कि 5 नवंबर को हरिद्वार आने-जाने वाली बसें मुख्य बस स्टेशन की जगह अस्थायी अड्डे ऋषिकुल से संचालित की जाएंगी।
रोडवेज विभाग ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले अपने रूट और समय की जानकारी ज़रूर लें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।
