देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र में बुजुर्ग शिक्षक की हत्या के मामले में 25-25 हजार के ईनामी दम्पत्ति को देहरादून पुलिस ने आखिरकार पकड़ लिया है ।
सर्विलांस तथा मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने दोनों फरार अभियुक्तों हिमांशु चौधरी पुत्र सतीश तथा गीता पत्नी हिमांशु चौधरी को अमृतसर पंजाब से गिरफ्तार किया ।
पूछताछ में गीता ने बताया कि मृतक श्याम लाल से पिछले 12 सालों से उसके अवैध सम्बन्ध थे,जिसकी वजह से वह पिछले 3 सालों से अपनी पुत्री के साथ अपने पहले पति से अलग रह रही थी ।
मई 2024 में उसने अभियुक्त हिमांशु चौधरी से मन्दिर में शादी की थी, हिमांशु चौधरी देहरादून से एमबीबीएस की पढाई कर रहा था ।
शादी के बाद दोंनो आर्थिक तंगी से जूझने लगे हिमांशु के एमबीबीएस में बार-बार ड्राप आउट होने के कारण उसकी पढाई पर काफी खर्चा हो गया था।
इनसब से निजात पाने के लिए दोनों ने श्यामलाल को ब्लैकमेल करने की सोची , दोनों की योजना श्यामलाल व गीता की अश्लील विडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल कर उससे पैसा ऐंठने की थी ।
इसीलिए दोनों ने किशननगर एक्स्टेंशन में दो अलग अलग कमरे अपने किराये पर लिये ।
जहाँ गीता द्वारा मृतक श्याम लाल को फोन कर बुलाया , जहां अभियुक्त हिमांशु चौधरी पहले से ही मौजूद था ।
वह छिपकर दोनो की अश्लील वीडियो बनाने की कोशिश कर रहा था , जिसकी भनक लगने पर श्यामलाल जोर-जोर से हल्ला करने लगा।
इसलिए दोनो ने उसे बांधकर उस पर काबू करने का प्रयास किया, लेकिन वह ओर-जोर से चिल्लाने लगा , जिससे दोनों ने उसका मूंह बन्द कर गला दबा दिया ।
हत्या के बाद दोनों ने मृतक के शव को उसी कमरे में छोड़ दिया व दूसरे कमरे में चले गये ।
दूसरे दिन गीता में भाई अजय को सूचना दी व 4 फरवरी को बहनोई धनराज चावला को भी देवबंद सहारनपुर से देहरादून बुलाया।
हिमांशु एमबीबीएस की पढाई कर रहा था, इसलिए उसने अपनी जानकारी का प्रयोग कर शव को एक दो दिन रंखा ,ताकि काटते समय शरीर से खून ना निकले ।
हिमांशु चौधरी द्वारा अन्य अभियुक्तों ने श्यामलाल के शव के अलग-अलग टुकडे कर उन्हें रस्सी से बांधकर प्लास्टिक के अलग-अलग कट्टों में डाल दिया व धनराज चावला की कार से देवबंद ले गये तथा शव को देवबंद में साखन की नहर में फेंक दिया।
सूत्रों के द्वारा ये भी बताया गया कि गीता 7 महीने की गर्भवती है, श्यामलाल व उसके सम्बन्धो की वजह से उसकी पहली शादी भी बर्बाद हुई , व हिमांशु से शादी भी गीता ने श्यामलाल को बिना बताये की थी ,जब हिमांशु से शादी की बात श्यामलाल के कानों में पड़ी तो दोनों के रिश्तों में मतभेद हो गये , श्यामलाल की दो बेटियां है व करोडों की प्रॉपर्टी देहरादून में बतायी जाती है ,जिसको हडपने के लिए पहले भी कई शाजिशे हो चुकी है ।मामला एक युवती व बुजुर्ग के अवैध संबंधों का होने के कारण लोगों को विश्वास नहीं हो रहा ।
एक अवैध रिश्ते और लालच ने 3साल की बच्ची से माँ बाब छीन लिये , गीता ने स्वयं के साथ साथ भाई व बहनोई को भी अपराधी बना लिया ।
दो अपराधी पहले ही गिरफ्तार हो चुके है , गीता व हिमांशु पुलिस से बचने के लिये,रुड़की से पहले मुम्बई फिर जयपुर, प्रयागराज, कुरूक्षेत्र तथा अमृतसर में अलग-अलग स्थानों में छिपकर रहे ।