Oplus_16908288

देहरादून :18मई 2025 को देहरादून के पटेलनगर मेहुवाला से एक व्यक्ति के मर्डर की सूचना मिली ।

देहरादून पुलिस ने अनुसार 18मई की रात को अमन पुत्र किशन लाल निवासी राजकीय इंटर कॉलेज लक्ष्मणगढ़ी के निकट, मेंहूंवाला माफी ( पटेल नगर) अपने 04 दोस्तों के साथ अपने घर की छत पर बैठकर पार्टी कर रहा था।

बताया जा रहा है कि पार्टी के दौरान अमन द्वारा 32 बोर का पिस्टल टेबल पर रखकर उसकी मैगजीन अलग निकाली गई व दोस्तों के सामने पिस्टल से मजाकिया तौर पर छेड़खानी करने लगा।
पिस्टल के चेंबर में राउंड होने का अंदाजा अमन को नहीं था व पिस्टल से छेड़खानी के दौरान बिना मैगजीन के पिस्तौल का ट्रिगर दब गया ,वचेंबर में राउंड होने के कारण पिस्तौल से चली गोली सीधे अमन के दोस्त सागर को लगी, जिसे तत्काल उसके मित्रों द्वारा इंद्रेश अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर द्वारा उसको मृत घोषित किया गया।

कुछ प्रत्यदर्शियों के अनुसार मौके से अमन फरार है परंतु देहरादून पुलिस ने इस विषय पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया कि मामले में कोई आरोप दर्ज हुआ या नहीं अथवा कोई उक्त मामले में अभियुक्त है या नहीं ।

मृतक का नाम–

सागर पुत्र राजेश कुमार गिरी निवासी 76/75 गांधी ग्राम निकट गुरु तेग बहादुर गुरुद्वारा थाना कोतवाली नगर जनपद देहरादून
उम्र – 30 वर्ष

Spread the love
error: Content is protected !!